मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

लखनऊःकेकेसी में स्नातक प्रवेश की कटआफ की तीसरी लिस्ट जारी

केकेसी में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गयी है। बची सीटों को भरने के लिए तीसरी कट आफ मेरिट जारी कर दी गयी है। इसमें चयनित छात्र- छात्राओं को 11 व 12 जुलाई को प्रवेश दिये जाएंगे। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. डीपी वाजपेई ने बताया कि बीएससी गणित वर्ग में सामान्य श्रेणी में 61 फीसद तक, ओबीसी में 60 फीसद तक के छात्र प्रवेश पा सकते हैं। एससी वर्ग में सिर्फ 25 सीटें खाली हैं, इनमें सभी आवेदकों में पहले आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिये जाएंगे। बीएससी बायो में सभी श्रेणी के आवेदकों को प्रवेश दिया जा सकेगा। बीए प्रथम में सामान्य श्रेणी में यूपी बोर्ड के 56 फीसद तक , सीबीएसई में 59 फीसद तक अैरर आईएससी में 59 फीसद तक मेरिट वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा। बीकाम प्रथम वर्ष में जनरल में 68 फीसद तक के छात्र, सीबीएसई में 72 फीसद तथा आईएससी के 71 फीसद तक अंक वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा। बीकाम के दाखिलों में ओबीसी वर्ग में सभी सीटें फुल हो गयी हैं। एसटी में सभी आवेदकों को तथा एससी कोटे में यूपी बोर्ड के 56 फीसद तक, सीबीएसई के 59.6 फीसद तक के मेरिट के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए चयनित किये गये हैं। 

इण्टर कालेज में मेरिट के आधार पर प्रवेश जारी
चारबाग स्थित श्री जय नारायण इण्टर कालेज (केकेसी) में मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ए.के. पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 का इण्टर व हाईस्कूल का परीक्षाफल सवरेत्तम रहा है। इण्टर में 100 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा कुल परिणाम लगभग 90 फीसद रहा है। इसी प्रकार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी 85 फीसद रहा है(दैनिक जागरण,लखनऊ,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।