मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

डीयूःअनुसूचित जाति के लिए फेस टू फेस अलॉटमेंट का दूसरा चरण शुरू

डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को फेस टू फेस अलॉटमेंट के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। जिन कॉलेजों में इस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सीटें खाली रह गई हैं, उन्हें कला संकाय में अलॉटमेंट के लिए बुलाया गया। कला संकाय के कमरे में एलसीडी के माध्यम से विद्यार्थियों को कॉलेजों में खाली सीटों की जानकारी दी गई और उन्हें सीटें आवंटित की गई। फेस टू फेस अलॉटमेंट प्रक्रिया तीन दिन और चलेगी। जिसके बाद कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों दाखिले ले सकेंगे। डीयू डिप्टी डीन डॉ. गुलशन साहनी ने बताया कि सोमवार को फेस-टू-फेस अलॉटमेंट प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग में खाली रह गई कुल 380 सीटों में दाखिले के लिए कुल 470 विद्यार्थी बुलाये गए थे। शनिवार को दूसरे चरण की फेस टू फेस अलॉटमेंट के तहत 58 से 60 फीसद के विद्यार्थियों को बुलाया गया था। सुबह 10 से लेकर दोपहर तक चली सीटों के आवंटन में खाली पड़ी सीटों को विद्यार्थियों को दिया गया। अब सोमवार को इस वर्ग के 55 से 58 फीसद, मंगलवार को 53 से 55 फीसद और बुधवार को 50 से 53 फीसद तक के विद्यार्थियों को फेस टू फेस अलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा। सोमवार को 380 सीटों के आवंटन के बाद अब करीब 100 सीटों को तीन दिनों में बांटा जाएगा। यदि कोई विद्यार्थी बाकी बचे तीन दिनों में फेस टू फेस में नहीं आएंगे तो वे कॉलेजों में दाखिले से हाथ धो देंगे। फेस टू फेस अलॉटमेंट के बाद जारी दाखिला स्लिप के आधार पर विद्यार्थी 21 से 25 जुलाई तक कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे। कॉलेजों में दाखिले सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। जबकि सांध्य कॉलेजों में शाम 4 से 7 बजे तक चलेगा(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,17.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।