मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षाःपहले दिन कम बिके फार्म,त्रुटिपूर्ण आवेदन रद्द होंगे

राज्य के 38 जिलों में बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 के लिए आवेदन-पत्र की बिक्री का काम शांतिपूर्ण ढंग से आरंभ हो गया। पहले दिन सोमवार को अपेक्षा से कम अभ्यर्थियों की जुटान देखने को मिली। समझा जाता है कि आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों में बनाये गये काउन्टरों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटेगी। हालांकि अभ्यर्थियों की भीड़ को लेकर केन्द्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों की बिक्री को लेकर हुए बवाल के बाद सरकार ने इस बार पुख्ता तैयारी की है। इस बार करीब 38 लाख आवेदन पत्र छपवाये गये हैं। मालूम हो कि पिछली बार अनुमान से ज्यादा अभ्यर्थियों के आने के कारण पूरे राज्य में अफरात फरी मच गयी थी जिसके कारण सरकार को तात्कालिक प्रभाव से आवेदन पत्रों की बिक्री स्थगित करनी पड़ी थी। आवेदन-पत्रों की बिक्री का काम 23 जुलाई तक होगा। आवेदन जमा करने की तिथि विभाग ने 28 जुलाई से 6 अगस्त तक रखी है। आवेदन काउन्टर सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक खुले रहे। इसमें महिलाओं, डिग्रीधारियों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा नि:शक्तों के लिए अलग-अलग काउन्टर बनाये गये थे। इधर आज मानव संसाधन विकास विभाग ने साफ किया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में निर्देशों का पालन नहीं करने तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन भरने पर आवेदन रद्द किये जायेंगे। इसकी पूर्ण जवाबदेही अभ्यर्थियों की होगी। राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 के आवेदन पत्र की बिक्री राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालयों एवं अनुमंडलों पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार पर्याप्त संख्या में सूचना बुलेटिन एवं आवेदन पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र लेने में कठिनाई न हो, इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिला मुख्यालय,अनुमंडल एवं कहीं-कहीं प्रखंड स्तर पर भी पर्याप्त संख्या में बिक्री केन्द्र बनाये गये हैं तथा प्रत्येक बिक्री केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में काउन्टर भी खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में पात्रता परीक्षा की तिथि 17 जुलाई घोषित की गयी थी। सरकार ने इस तिथि को रद्द कर दिया है और परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी। प्रधान सचिव ने कहा कि पूर्व में जिन जिलों में असामाजिक तत्वों द्वारा आवेदन पत्र लूट लिये गये हैं, उसे रद्द कर दिया गया है। उन्होंने किसी भी अनधिकृत व्यक्ति से आवेदन पत्र नहीं लेने की भी हिदायत दी है। राजधानी पटना में 35 जगहों पर फॉर्म मिल रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय की ओर से फॉर्म वितरण के लिए विशेष इंतजामात किये गये थे। एक केंद्र पर कम से कम सात से आठ काउंटर खोले गये हैं। पहले दिन लोगों की भीड़ काफी कम थी। सभी केंद्रों पर सुचारु रूप से फॉर्म बिक्री की जा रही थी। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राजधानी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, राजकीय बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, राजकीयकृत केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय- पुनाईचक, रामलखन सिंह यादव सवरेदय उच्च माध्यमिक विद्यालय- पुनाईचक, देवीपद चौधरी शहीद स्मारक (मिलर) उच्च विद्यालय, वीरचंद पटेल पथ, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, द्वारिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदिरी, महंथ हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजापुर, मैनपुरा आदि केंद्रों पर फॉर्म की ठीक-ठाक बिक्री हुई। महिलाओं व विकलांगों के साथ पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के लिए भी विशेष काउंटर खोले गये थे। फॉर्म सुबह नौ बजे से ही मिलने लगा और तीन बजे तक वितरित किया गया। फॉर्म का वितरण 23 जुलाई तक सभी कार्य दिवस पर किया जायेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को एक ही आवेदन दिया जा रहा है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।