मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

देहरादूनःडीबीएस में शुरू होंगे तीन प्रोफेशनल कोर्स

विज्ञान की पढ़ाई के लिए विख्यात डीबीएस पीजी कालेज में बॉयोसाइंस से संबंधित तीन प्रोफेशनल कोर्स शुरू हो रहे हैं। ये उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे। विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण कर लिया है। प्राचार्य ने इसी सत्र से शुरुआत की संभावना जताई है।

राजधानी के चार पीजी कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स की कमी है। हालांकि एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 10 प्रोफेशनल कोर्स संचालित हैं। डीएवी पीजी कालेज में भी कुछ प्रोफेशनल कोर्स हैं। डीबीएस और एमकेपी पीजी कालेज में प्रोफेशनल कोर्स की स्थिति अच्छी नहीं है। इसी के मद्देनजर डीबीएस पीजी कालेज ने तीन प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की कवायद शुरू की थी।

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद विभिन्न कोर्सों की मान्यता का काम लंबित पड़ा हुआ है। डीबीएस पीजी कालेज ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से मान्यता की कवायद शुरू की। विश्वविद्यालय की टीम इन कोर्सों को मान्यता प्रदान करने के लिए जरूरी मानकों का मौका मुआयना कर चुकी है(अमर उजाला,देहरादून,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।