मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जुलाई 2011

बिहारःदो दिनों में बिके आठ लाख शिक्षक पात्रता परीक्षा फार्म

लोगों में शिक्षक बनने की होड़ का परिणाम है कि दो दिनों के अन्दर राज्य के विभिन्न जिले और अनुमंडलों में खुले काउन्टरों से लोगों ने चार लाख सूचना बुलेटिन और आवेदन पत्रों की खरीद की है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद आवेदन पत्रों की बिक्री पर नजर बनाये हुए है और अगर दो दिनों तक यही रफ्तार रहा तो और आवेदन छपवाने की तैयारी करेगा। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के कार्यकारी निदेशक हसन वारिस ने बताया कि पहले दिन चार लाख और दूसरे दिन भी करीब उतने आवेदन बिकने की सूचना है। मालूम है कि इसके पहले दौर में करीब साढ़े तीन लाख आवेदन बिक चुके हैं। परीक्षा की तैयारी में जुटा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भी समझ में नहीं आ रहा है कि इतने अभ्यर्थियों की परीक्षा और एडमिट कार्ड कै से वितरित किये जायेंगे। वैसे मानव संसाधन विकास विभाग ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अभ्यर्थियों के एडमिड कार्ड नेट पर भी निर्गत किये जायेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों ने बताया कि किसी भी हाल में अक्टूबर के पहले परीक्षा लिया जाना संभव नहीं हो सकेगा। पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अधिकतम सात वर्षो तक पात्रता परीक्षा के आधार पर शिक्षक बनने के योग्य माना जायेगा। लेकिन अप्रशिक्षित उम्मीदवारों को पांच वर्ष की अवधि में दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लेना चाहिए। इस पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा,जिसमें उल्लेख हो कि वे किस वर्ग से किस वर्ग तक के शिक्षक बनने की पात्रता रखते हैं। यह प्रमाण पत्र यांत्रिक रूप से तैयार किया जायेगा एवं इसमें सुरक्षा मानक होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति,महिलाओं एवं नि:शक्त कोटि के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे।


प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के लिए आवेदन फॉर्म पटना जिले में काफी आराम से मिल रहे हैं। कहीं भी अधिक धक्का-मुक्की या बेतरतीब भीड़-भाड़ नजर नहीं आ रही है। जिले में 35 केंद्र होने की वजह से भी भीड़ कम है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं। वहीं एक केंद्र पर सात से आठ काउंटर बनाये गये हैं। राजधानी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, राजकीय बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, राजकीयकृत केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनाईचक, रामलखन सिंह यादव सवरेदय उच्च माध्यमि पुनाईचक, देवीपद चौधरी शहीद स्मारक (मिलर) उच्च विद्यालय, वीरचंद पटेल पथ, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, द्वारिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदिरी, महंथ हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजापुर मैनपुरा आदि केंद्रों पर फॉर्म की ब्रिक्री सुचारू रूप से चल रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी एम दास ने बताया कि एक अभ्यर्थी को सिर्फ एक ही आवेदन दिया जा रहा है। एक से ज्यादा आवेदन जमा करने की स्थिति में आवेदनकर्ता का अभ्यर्थीत्व समाप्त कर दिया जायेगा। भरे हुए आवेदन फॉर्म 28 जुलाई से नौ से तीन बजे के बीच ही उन्हीं केंद्रों पर जमा भी होंगे। छह अगस्त को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है इसके बाद किसी भी हालत में फॉर्म जमा नहीं लिये जाएंगे। फॉर्म का वितरण अभी 23 जुलाई तक सभी कार्य दिवस पर किया जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,13.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।