मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

पीआईटी मानसा के गृह विद्यार्थियों के लिए पीटीयू ने दी सुविधा

पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के मानसा स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (पीआईटी) की काउंसिलिंग में गृह विद्यार्थियों को आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। यूनिवर्सिटी ने पंजाब सरकारी की स्वीकृति के साथ पांच स्थानों की घोषणा भी कर दी है। इस संबंध में सोमवार को पीआईटी में काउंसिलिंग का आयोजन भी किया जाएगा।
इसका कारण पीआईटी भवन निर्माण के लिए मानसा से एक डेरा से जुड़े लोगों का भूमि सौंपना है, इसलिए सरकार ने इस जिले के विद्यार्थियों को पांच सीटों का आरक्षण मंजूर किया है। पीटीयू के डीन अकादमिक व पीआईटी मानसा के काउंसिलिंग कोआर्डिनेटर डॉ. बूटा सिंह ने बताया कि इस साल से पीआईटी में छह वर्ष का बीटेक इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पंजाब सरकार ने अस्थायी कैंपस के तौर पर नेहरू मेमोरियल सरकारी कालेज मानसाको सुनिश्चित किया है। इसी कैंपस में सोमवार को छह वर्ष के बीटेक इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए काउंसिलिंग सुबह दस बजे करवाई जा रही है। डॉ. बूटा सिंह के मुताबिक कोर्स के लिए दसवीं पास या रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी विद्यार्थी योग्य होंगे, जबकि पास विद्यार्थियों के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे। एससी व एसटी के लिए यह प्रतिशतत 50 प्रतिशत होगी। इसके लिए कुल 90 सीटों रखी गई हैं(अमर उजाला,चंडीगढ़,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।