मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2011

रांची विविःप्रभावित होगा सेमेस्टर सिस्टम

स्नातकोत्तर में सेमेस्टर सिस्टम लागू हुआ नहीं, अभी से ही परेशानी खड़ी करने लगा है। रांची विश्र्वविद्यालय ने पीजी कक्षाओं में सेमेस्टर व्यवस्था लागू करने का निर्णय वर्तमान सत्र से लिया है। तैयारी पूरी है। विभागाध्यक्षों की तरफ से हां हो चुकी है। लेकिन, छात्रों का पता नहीं है। मतलब, अभी विश्र्वविद्यालय के स्नातकोतर विभागों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। कक्षाएं 15 अगस्त के बाद ही शुरू हो पाएंगी। पहले जुलाई माह से सेमेस्टर शुरू करने का निर्णय लिया गया था। इससे छात्रों के सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी कराने में विवि प्रशासन को सफलता नहीं मिलेगी। देरी से स्नातक का परिणाम आने के कारण इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई है। लागू नहीं हो पाया एकेडमिक कैलेंडर : विश्र्वविद्यालय ने अपने एकेडमिक कैलेंडर के तहत जून माह के अंत तक स्नातक परीक्षा का परिणाम जारी कर स्नातकोतर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया था। जुलाई के प्रथम या द्वितीय सप्ताह से प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू किया जाना था। विवि प्रशासन ने समय पर परीक्षा भी ले ली। विवि शिक्षकों द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष की कॉपी जांच दर को बढ़ाने की मांग को लेकर मूल्यांकनकार्य बाधित कर दिया गया। इससे समय पर रिजल्ट नहीं आया। शिक्षक भी हैं बेकार : पीजी शिक्षक अभी बेकार बैठे हैं। पीजी पार्ट वन में नामांकन नहीं हुआ है। पार्ट टू की परीक्षा हो चुकी है। पार्ट वन की परीक्षा चल रही है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों के समक्ष कोई काम नहीं है। विवि प्रशासन का कहना है कि अगर समय पर नामांकन हो जाता, तो विभागों में कक्षाएं आरंभ हो जाती(दैनिक जागरण,रांची,20.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।