मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

डीयू से बीसीए के बाद जॉब के फुल चांस

आईपी यूनिवसिर्टी में बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स का सिलेबस जॉब मार्केट की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। तीन साल का बीसीए कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट के काफी चांस स्टूडेंट्स को मिलते हैं और बीसीए+एमसीए करने के बाद तो स्टूडेंट्स नामी कंपनियों में जॉब पाते हैं। जो स्टूडेंट्स आईटी या सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में जाने का मन बना रहे हैं, उनके लिए कंप्यूटर ऐप्लीकेशन का यह बेस्ट कोर्स है। 


आईपी के जॉइंट रजिस्ट्रार (ऐकेडेमिक) कर्नल प्रदीप कुमार उपमन्यु का कहना है कि इस कोर्स की गिनती यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्सेज में होती है। उनका कहना है कि आईटी सेक्टर में कंप्यूटर एक्सपर्ट की काफी डिमांड है और बीसीए कोर्स में स्टूडेंट्स को ऐप्लीकेशन बेस्ड पढ़ाई कराई जाती है। डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा का कहना है कि यह जॉब ओरिएंटेड कोर्स है। आईटी सेक्टर के अलावा मेडिकल, रेलवे समेत दूसरी इंडस्ट्री में भी कंप्यूटर ऐप्लीकेशन एक्सपर्ट की जरूरत होती है। अगर बीसीए के साथ-साथ स्टूडेंट्स नेटवर्किंग या लैंग्वेज का कोई शार्ट टर्म कोर्स भी करें तो इससे जॉब के चांस काफी बढ़ जाते हैं। बीसीए की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। इस कोर्स में करीब 1840 सीटें हैं। यह कोर्स यूनिवर्सिटी के 20 सेल्फ फाइनैंसिंग इंस्टिट्यूट में चलता है और 8 इंस्टिट्यूट की सेकंड शिफ्ट में भी यह कोर्स है। 
4390 रैंक तक हुए थे एडमिशन 
पिछले साल आईपी यूनिवर्सिटी में बीसीए कोर्स में 4390 रैंक पर लास्ट एडमिशन हुआ था। पहली काउंसलिंग में 2758 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को मौका मिला था। इस समय फर्स्ट काउंसलिंग चल रही है और सेकंड काउंसलिंग 25 जुलाई के बाद होगी। सेकंड काउंसलिंग में भी स्टूडेंट्स को काफी मौका मिलेगा और इस बार उम्मीद है कि 5000 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन का चांस मिले। पिछले साल इस कोर्स में 3692 स्टूडेंट्स एडमिट हुए थे। 

टॉप इंस्टिट्यूट 
लास्ट ईयर एडमिशन का ट्रेंड देखें तो महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट में टॉप रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया था। इस कोर्स में स्टूडेंट्स की अगली पसंद विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल स्टडीज बना था। महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट की पहली शिफ्ट में दिल्ली जनरल की 33 सीटें थीं और इन सीटों पर लास्ट एडमिशन 136 रैंक वाले कैंडिडेट का हुआ था जबकि सेकंड शिफ्ट में 407 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन मिला था। विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल स्टडीज में दिल्ली जनरल कैटिगरी में 556 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन मिला था। अंसल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में 3728, बेरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में 3704, इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फमेर्शन टेक्नॉलजी ऐंड मैनेजमेंट में 755, जगन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में 1089, जगन्नाथ इंटरनैशनल मैनेजमेंट स्कूल में 980, कालका इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड एडवांस्ड स्टडीज में 3560, मदर टेरेसा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 1685, आर. सी. इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में 3831 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को दिल्ली जनरल कैटिगरी में एडमिशन मिला था। 

बीसीए के इंस्टिट्यूट 

अंसल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, गुड़गांव 60 सीटें 
बेरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, ट्रेनिंग रिसर्च, टीकरी कलां 120 सीटें 
बीएलएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मैनेजमेंट, बहादुरगढ़ 60 सीटें 
चंद प्रभु जैन कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज, नरेला, र्फस्ट एंड सेकंड शिफ्ट 105-105 सीटें 
comm-it करियर ऐकडेमी (मुस्लिम माइनरटीज इंस्टिट्यूशन), शेख सराय 60 सीटें 
दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ रुरल डिवेलपमेंट, होलंबी खुर्द 120 सीटें 
फेयरफील्ड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलजी, कापसहेड़ा 60 सीटें 
इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फमेर्शन टेक्नॉलजी ऐंड मैनेजमेंट, जनकपुरी, दोनों शिफ्ट 60-60 सीटें 
इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन इन टेक्नॉलजी ऐंड मैनेजमेंट, जनकपुरी, दोनों शिफ्ट 60-60 सीटें 
जगन्नाथ इंटरनैशनल मैनेजमेंट स्कूल, वसंत कुंज, दोनों शिफ्ट 60-60 सीटें 
जगन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रोहिणी, दोनों शिफ्ट 60-60 सीटें 
कालका इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च ऐंड अडवांस्ड स्टडीज, अलकनंदा 60 सीटें 
महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट, जनकपुरी, दोनों शिफ्ट 60-60 सीटें 
मदर टेरेसा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, प्रीत विहार 60 सीटें 
आर. सी. इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, नजफगढ़ 60 सीटें 
सीरी फोर्ट कॉलेज ऑफ कंप्यूटर टेक्नॉलजी ऐंड मैनेजमेंट, रोहिणी, दोनों शिफ्ट 60-60 सीटें 
श्री गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, जीटीके रोड 90 सीटें 
ट्रीनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, विकास पुरी 60 सीटें 
ट्रीनिटी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल स्टडीज, द्वारका, दोनों शिफ्ट 60-60 सीटें 
विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ प्रफेशनल स्टडीज, शिवाजी मार्ग 100 सीटें (भूपेंद्र,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,6.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।