मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

पटना वीमेंस कॉलेज में कैजुअल वैकेंसी की मेधा सूची जारी

पटना वीमेंस कॉलेज में कैजुअल वैकेंसी (बची हुई सीटों पर नामांकन) की मेधा सूची सोमवार को जारी कर दी गई। छह जुलाई को इन सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। मगध विविद्यालय के कॉलेजों में फॉर्म भरने की अंतिम दिन मंगलवार तक है। मगध विवि में मंगलवार के बाद किसी भी हालत में आवेदन नहीं लिया जायेगा। यहां सात जुलाई से मेधा सूची निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं पटना विविद्यालय के वाणिज्य कॉलेज में जारी पहली मेधा सूची पर नामांकन भी सोमवार को प्रारंभ हो गया। विवि में स्नातकोत्तर में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि ग्यारह जुलाई तक है। पटना वीमेंस कॉलेज में स्नातक विज्ञान में कुल 28 कैजुअल वैकेंसी है जिसमें 10 भौतिकी में और दस रसायनशास्त्र में। इसी प्रकार कॉमर्स में भी कुल 28 कैजुअल वैकेंसी हैं। स्नातक कला के हिन्दी में चौदह, मनोविज्ञान में 29, राजनीतिशास्त्र में 19, भौतिकी में नौ, संस्कृत में चार, गृह विज्ञान में चौदह, सामाजशास्त्र में 35 व इतिहास में 41 कैजुअल वैकेंसी है। पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर डोरिस डिसूजा ने बताया कि इसके बाद कला संकाय के गृह विज्ञान, संस्कृत, हिन्दी व दर्शनशास्त्र विषय को छोड़कर अन्य किसी भी विषय में यहां नामांकन नहीं लिया जायेगा। इन विषयों में खाली बची सीटों की सूचना दस जुलाई के बाद दी जायेगी। पंद्रह जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त कर ली जायेगी। उधर, मगध महिला कॉलेज में भी पीजीडीसीए की मेधा सूची निकाली गई। पीजीडीसीए में नामांकन सात जुलाई को लिया जायेगा। वहीं विकलांग कोटे का नामांकन छह जुलाई को लिया जायेगा। मगध महिला कॉलेज में स्नातक विज्ञान, कला व कॉमर्स संकाय में गारेंटेड छात्रों का नामांकन लिया जा रहा है। नन गारेन्टेड का नामांकन छह जुलाई को लिया जायेगा। वाणिज्य महाविद्यालय में भी नामांकन आज से प्रारंभ हो गया। बीएन कॉलेज में छह जुलाई से नौ जुलाईके बीच नामांकन लिया जायेगा, जबकि पटना साइंस कॉलेज में छह से 12 जुलाई के बीच नामांकन लिया जायेगा। मगध विविद्यालय के जेडी वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज आदि में फॉर्म जमा किया जा रहा है। जेडी वीमेंस में मेधा सूची छह जुलाई को जारी की जायेगी। सात जुलाई से यहां से नामांकन शुरू हो जायेगा। अरविन्द महिला कॉलेज में सोमवार को दाखिला प्रारंभ हो गया। 20 जुलाई से कॉलेज में सत्र प्रारंभ हो जाएगा। बीडी कॉलेज में दस जुलाई तक छात्र फॉर्म भर सकेंगे(राष्ट्रीय सहारा,पटना,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।