मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जुलाई 2011

यूपीःअल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय एवं सव्रे वक्फ के लिए वेतन समिति की सिफारिशें लागू

राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय एवं सव्रे वक्फ के लिए 2008 में गठित वेतन समिति की सिफारिशें लागू कर दी हैं। इसमें इन विभागों के कर्मचरियों को वेतनलाभ देने के साथ कई संवगोर्ं में पदनाम भी बदले गये हैं तथा सव्रे वक्फ आयुक्त विभाग की स्थापना के लगभग 35 वर्ष बाद पहली बार उप आयुक्त का पद भी सृजित किया गया है। सभी सिफारिशें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी हैं। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में उप निदेशक के दो पदों को संयुक्त निदेशक का पदनाम प्रदान करने के साथ उन्हें पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन बैण्ड-3 रु.15600-39100 एवं ग्रेड वेतन रु. 7600 अनुमन्य किया गया है। इसके अलावा यह फैसला भी किया गया है कि भविष्य में संयुक्त निदेशक के उक्त पदों को मण्डलीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पदोन्नति करके भरा जाये। मण्डली अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को उपनिदेशक का पदनाम दे दिया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पदों के लिए पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन बैण्ड-2 रु9300-34800 एवं ग्रेड वेतन 4800 रुपये अनुमन्य किया गया है। अब तक इनका ग्रेड वेतन 4600 रु. है। इसके अलावा मण्डली कल्याण अधिकारी को उपनिदेशक का पदनाम दिया गया है। वक्फ निरीक्षक के पदों के लिए पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन बैण्ड-2 रु 9300-34800 एवं ग्रेड वेतन 2800 रु. से बढ़ा कर 4200 रु. कर दिया गया है। वक्फ निरीक्षक के पदों पर सभी भर्तियां लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जायेंगी। इनमें 50 प्रतिशत पदोन्नति कोटे को खत्म कर दिया गया है। अब तक वरिष्ठ लिपिक को इस पद पर प्रोन्नति किये जाने की भी व्यवस्था थी। इसके अलावा ज्येष्ठ वक्फ निरीक्षक को भी मुख्य वक्फ निरीक्षक का पदनाम दे दिया है और ज्येष्ठ वक्फ निरीक्षक का पदनाम समाप्त कर दिया गया है। इनको भी वेतन बैण्ड-2 रु 9300- 34800 तथा ग्रेड वेतन 4600 रुपये दिया गया है। समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने फैसला किया है कि सव्रे वक्फ आयुक्त विभाग में सहायक वक्फ आयुक्त के दो पदों में से उप आयुक्त का दर्जा दे दिया है। इसके लिए पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन बैण्ड-3 रु 15600-39100 एवं ग्रेड वेतन 6600 निर्धारित किया गया है(ताहिर अब्बास,राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,16.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।