मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

एमटीयू ने घोषित किया तीन पाठ्यक्रमों का परिणाम

महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय (एमटीयू) द्वारा आयोजित द्वितीय सेमेस्टर प्रथम वर्ष के बीएफएडी, बीएचएमसीटी और एमसीए के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए। मध्यरात्रि तक इन तीनों पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम एमटीयू की वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। अन्य पाठ्यक्रमों के परिणाम 10 जुलाई तक घोषित हो जाएंगे। एमटीयू से संबद्ध मेरठ के एक कॉलेज में बीएफएडी का पाठ्यक्रम चलता है। इसमें 28 छात्रों में से 23 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस पाठ्यक्रम का परिणाम 82.14 फीसदी रहा। देर रात तक एमटीयू परिसर में परीक्षा नियंत्रक जेपी पांडे सहित उनकी टीम के अन्य लोग परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर मुहैया कराने में जुटे रहे। वेबसाइट होम पेज पर परीक्षा को लेकर दूसरे डॉमिन दिया जाएगा। इस दूसरे लिंक के तहत छात्र अपना परिणाम आसानी से जान सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 23 मई से शुरू हुई इस परीक्षा में सत्र 2010-11 प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के 388 कॉलेजों के 57210 छात्र बैठे थे। ये बीटेक, एमबीए, एमसीए, बी फार्मा, बीएचएमसीटी, बीटेक एग्रीकल्चर व बॉयोटेक, बीएफएडी और बी आर्क के पाठ्यक्रमों के रहे(दैनिक जागरण,नोएडा,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।