मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

मध्यप्रदेशःपाठ्यक्रम में फिर होगा ‘अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी’

बुंदेलों हरबोलों के मुहं हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी। कक्षा छह के पाठ्यक्रम में शामिल सुभद्रा कुमारी चौहान की इस विख्यात कविता में अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी पंक्तियां हटाकर छापने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नाराजी जताई है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों को राज्य शिक्षा केंद्र की इस चूक की जांच कराने और इन पंक्तियों को पाठ्यपुस्तक में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बच्चों को पढ़ाने मिलेगी सहायता
शिक्षकों को अपने बच्चों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ाने के लिए भारत सरकार के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों से 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक डॉ. रामाधार मालवीय ने बताया कि शिक्षकों को इसके लिए आवेदन पत्र एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। साथ ही सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भी इस विषय में सूचना दे दी गई है(दैनिक भास्कर,भोपाल,7.7.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।