मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

आईपीयू के दाखिले में बीएड और एलएलबी ने मारी बाजी

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सो की काउंसलिंग में बीएड और बीएएलएलबी में सबसे ज्यादा दाखिले हुए हैं। जबकि बीबीए में दाखिले की रफ्तार सातवें दिन भी धीमी रही। वहीं बायोटेक डबल डिग्री की कुल 52 सीटों पर 50 छात्र एडमिशन ले चुके हैं। विश्वविद्यालय में बीटेक की काउंसलिंग अभी तक शुरू नहीं हो सकी है जिसके कारण छात्रों की बेचैनी बढ़ते जा रही है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बीटेक काउंसलिंग की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

आईपीयू के प्रवक्ता नलिनी रंजन ने बताया है कि बीएएलएलबी और बीबीए एलएलबी की कुल 558 सीटों पर 447 छात्रों ने दाखिला लिया है। जबकि 111 सीटें खाली हैं। वहीं बीएड में प्रवेश के लिए छात्रों की भीड़ सबसे ज्यादा देखी जा रही है। नलिनी रंजन के मुताबिक, बीएड की 2034 सीटों पर अब तक 600 छात्र दाखिला ले चुके हैं और 1434 सीटें अभी भी खाली हैं। आईपीयू में बीएड की काउंसलिंग 20 जुलाई तक चलेगी और छात्रों की भीड़ देखकर इसकी सभी सीटों के भरने की संभावना बनी हुई है। वहीं बीजेएमसी में 814 सीटों पर 364 छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। बीजेएमसी की 450 सीटें अभी भी खाली हैं जिसकी काउंसलिंग 17 जुलाई तक जारी रहेगी। एक ओर जहां तमाम प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए छात्रों में होड़ मची हुई है, वहीं कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जो छात्रों में कम दिलचस्पी जगा पा रहे हैं। बीबीए की हालत कुछ ऐसी ही है जिसकी 4253 सीटों पर महज 224 छात्रों ने दाखिला लिया है(हिदुस्तान,दिल्ली,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।