मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

पटनाःमगध महिला में नामांकन शुरू, कॉमर्स व एएन कॉलेज में पांच तक भरे जाएंगे फॉर्म

अरविन्द महिला कॉलेज में प्लस टू व स्नातक की मेधा सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। यहां चार जुलाई को दाखिला लिया जायेगा। 20 जुलाई से कॉलेज में सत्र प्रारंभ हो जाएगा। वहीं मगध विविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज व एएन कॉलेज में फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। यहां अब पांच जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। वहीं बीडी कॉलेज में दस जुलाई तक छात्र फॉर्म भर सकेंगे। उधर, पटना विविद्यालय के मगध महिला कॉलेज में भी आज से नामांकन प्रारंभ हो गया। अरविन्द महिला कॉलेज में सामान्य वर्ग में स्नातक में नामांकन के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। एससी-एसटी के लिए 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। वहीं इंटर कला संकाय में सामान्य वर्ग के लिए 45 व एससी-एसटी के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। कॉमर्स संकाय में सामान्य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत व एससी- एसटी के लिए 40 प्रतिशत अनिवार्य है। विज्ञान संकाय के लिए सामान्य वर्ग में 55 प्रतिशत व एससी-एसटी के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। उधर, बीएन कॉलेजिएट स्कूल में भी प्लस टू के लिए नामांकन शुक्रवार को प्रारंभ हो गया। यहां प्लस टू में नामांकन के लिए सामान्य वर्ग में 75 प्रतिशत व आरक्षण कोटा में 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। स्कूल की प्राचार्य शीला कुमारी अम्बष्ठ ने बताया कि 10 जुलाई को दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी। 21 जुलाई से यहां कक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगी। दूसरी ओर, पटना विविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलेज व पटना कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यहां दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। कॉलेज के काउंटरों पर नामांकन कराने के लिए छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मगध महिला कॉलेज में स्नातक कला संकाय में सामान्य वर्ग का नामांकन शुक्रवार को लिया गया। अन्य सभी वर्ग कीछात्राओं का नामांकन चार जुलाई को लिया जायेगा। वाणिज्य महाविद्यालय में चार जुलाई से ग्यारह जुलाई के बीच नामांकन लिया जायेगा। बीएन कॉलेज में छह जुलाई से नौ जुलाई के बीच नामांकन लिया जायेगा, जबकि पटना साइंस कॉलेज में छह से 12 जुलाई के बीच नामांकन होगा। जेडी वीमेंस में कट ऑफ लिस्ट पांच जुलाई को जारी किया जायेगा। छह जुलाई से यहां नामांकन शुरू हो जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।