मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

दिल्लीःनगर निगम में शिक्षक नियुक्ति तारीख को लेकर असमंजस

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे नगर निगम के स्कूलों में फिलहाल अध्यापकों की कमी का संकट दूर होता नहीं दिख रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग ने करीब 1500 अध्यापकों को अनुबंध पर रखने का निर्णय ले लिया है, लेकिन नियुक्ति की तारीख लगातार टलती जा रही है। खासबात यह है कि निगम के स्कूलों में इस समय करीब 6500 शिक्षकों के पद खाली हैं। निगम के नेताओं ने पिछले दिनों 1500 शिक्षकों को अनुबंध पर रखने की योजना बनायी थी। शिक्षकों की भर्ती के लिए जुलाई का पहला सप्ताह निर्धारित किया गया था। नेताओं ने दावा किया था कि जुलाई में स्कूल खुलते ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। जुलाई का आधा महीने बीतने के बाद भी विभाग नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तारीख तक तय नहीं कर पाया है। निगम के 1729 स्कूल हैं। जिसमें करीब 10 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। जबकि अध्यापकों की संख्या मात्र 20 हजार है। अध्यापकों की नियुक्ति के बारे में शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागपाल का कहना है कि जल्द ही तारीख तय हो जायेगी। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के 15 दिन के भीतर जरूरत के मुताबिक विद्यालयों को शिक्षक मिल जायेंगे(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,17.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।