मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

राजस्थानःऑनलाइन प्रोग्राम बनाने में जुटा बोर्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाने की तैयारियों में जुटा है। बोर्ड ऑनलाइन परीक्षा फार्म से जुड़ा प्रोग्राम बनाने में जुटा है। शुरूआत से पहले इसका तकनीकी परीक्षण होगा।

बोर्ड अब तक पारम्परिक तरीके से फार्म भरवाता रहा है। इनमें नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थी शामिल हैं। प्रक्रिया के तहत स्कूलों और नोडल केन्द्रों पर मुद्रित परीक्षा फार्म भेजे जाते हैं। विद्यार्थी निर्धारित फीस देकर फार्म भरते हैं। इसके बाद स्कूल भरे हुए फार्मो को जांच के लिए बोर्ड में भेजते हैं। प्रतिवर्ष अगस्त से अक्टूबर तक यह प्रक्रिया चलती है। फार्मो की छपाई, स्कूलों-केन्द्रों में भेजने, मंगवाने से जुड़ी दिक्कतों के मद्देनजर बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाने की योजना बनाई है।
मंजूरी पहले ही
बोर्ड में दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की संख्या गत वर्ष बढ़कर 17 लाख तक पहुंच गई। इसीलिए प्रशासन की नजरें परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरवाने की तरफ है। सिद्धांतत: प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है।
इनका कहना है
ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरवाने की योजना पर काम जारी है। प्रोग्राम बनवाया जा रहा है।
डॉ. सुभाष गर्ग, अध्यक्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,22.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।