मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

लखनऊ विविःपीएचडी के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए आवेदन आज से शुरू हुए। लविवि की वेबसाइट पर आवेदन फार्म अपलोड कर दिए गए हैं। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई रखी गई है। प्रवेश परीक्षा 7 अगस्त को होगी। परीक्षा के समन्वयक प्रो. पद्मकान्त ने बताया कि अभ्यर्थी मंगलवार से फीस जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी सीटों की उपलब्धता देखने के बाद ही आवेदन करें। उल्लेखनीय है कि लविवि प्रशासन ने पीएचडी की सीटें जेआरएफ के भरने का निर्णय लिया था। केवल सात पाठ्यक्रमों में ही जेआरएफ से सीटें भरी जा सकीं। चालीस से अधिक कोर्सो में अभी भी पीएचडी के लिए सीटें खाली हैं। लविवि प्रशासन ने इस सीटों को सामान्य अभ्यर्थियों से भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात अगस्त को किया जाएगा। आवेदन फार्म चार जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे। प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि प्रवेश परीक्षा फार्म भरने से पहले वेबसाइट पर दिशा-निर्देश दिखाई पड़ेंगे। एक क्लिक पर सीधे सीटों की संख्या वेबसाइट दिखाई दे जाएगी। यदि सीट उपलब्ध नहीं है तो अभ्यर्थी को आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जिन पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं छात्र उन्हीं में आवेदन करें। दिशा-निर्देश का पालन करने के बाद ही अभ्यर्थी चालान प्राप्त कर सकेगा। अभ्यर्थी मंगलवार से फीस जमा कर सकेंगे। फार्म भरने के बाद छात्र उसका एक प्रिंट भी अपने पास रखें(दैनिक जागरण,लखनऊ,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।