मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

लखनऊ विविःरिजल्ट घोषित न होने से पीजी दाखिलों की रफ्तार सुस्त

लखनऊ विविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष के बीकाम व बीएससी के रिजल्ट न घोषित होने से पीजी की प्रवेश प्रक्रिया सुस्त हो गयी है। स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र पीजी में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उधर बीए के रिजल्ट घोषित करने में लविवि ने जल्दबाजी दिखायी और अंकपत्रों पर उसका असर दिखने लगा है। बीए अंतिम वर्ष की मार्कशीटों में तमाम खामियां हैं और उनको ठीक कराने के लिए छात्र परीक्षा विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं। विविद्यालय ने बीए अंतिम वर्ष का रिजल्ट तो 28 जून को घोषित कर दिया, लेकिन अब उनके अंकपत्र महाविद्यालयों को पहुंचे तो उनमें तमाम खामियां मिली हैं। किसी छात्र के नाम में फर्क है, तो किसी के विषय ही बदल गये हैं। पिता-मां के नाम को लेकर भी गलतियां हैं। सूत्रों का कहना है कि बीकाम व बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों के रिजल्ट रुके होने के वजह से एमएससी के विभिन्न विषयों और एमकाम में अभी काफी कम दाखिले हुए हैं। पीजी में आवेदन करने के दौरान स्नातक के अंकों का विवरण देना जरूरी होता है। अब विविद्यालय प्रशासन ने एप्लाइड करके दाखिलों की मंजूरी दे दी है, लेकिन छात्र फार्म भरने से कन्नी काटे हैं। सिर्फ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र ही आवेदन कर रहे हैं। इसकी वजह से एमए के पाठ्यक्रमों के लिए तो आवेदन आ रहे हैं, लेकिन एमएससी व एमकाम के लिए स्थिति काफी गंभीर है। उधर विविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशवीर त्यागी ने बताया कि अब कुछ विषयों की कापियां जंच गयी हैं, लेकिन रिजल्ट घोषित करने में अभी तीन-चार दिन लग सकते हैं। ऐसे में अब जुलाई के दूसरे सप्ताह में ही रिजल्ट घोषित होगा, लेकिन बीएससी अंतिम वर्ष के परिणाम के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,8.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।