मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

यूपीःबीएड काउंसिलिंग प्रभारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

बीएड काउंसिलिंग को लेकर रूहेलखंड विश्वविद्यालय में सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश के 11 शहरों में बनाए गए 30 केंद्र प्रभारियों की बैठक 11 जुलाई को रूहेलखंड विश्वविद्यालय में बुलाई गई है। प्रभारियों को इसमें महत्वपूर्ण जानकारियां और निर्देश दिए जाएंगे। पहली बार सेंटर बने केंद्रों पर बाधा रहित काउंसिलिंग कराने के लिए यहां से केंद्र प्रभारी भी भेजे जाएंगे। बाकी केंद्रों पर प्रभारियों की सहायता के लिए परिसर में बनने वाले बीएड कंट्रोल सेंटर से दो विशेषज्ञ नियुक्त होंगे। ये काउंसिलिंग में आ रही समस्याओं का निपटारा करेंगे। विशेषज्ञ केंद्रों से लगातार संपर्क में रहेंगे। वह केंद्रों को काउंसिलिंग के दौरान जरूरी जानकारी और निर्देश देते रहेंगे। बैठक में केंद्र प्रभारियों को काउंसिलिंग के समय प्रमाणपत्रों की जांच, फीस की जांच आदि की तमाम जानकारियां दी जाएंगी। यह एक प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। पहले चरण की काउंसिलिंग 14 जुलाई से शुरू हो रही है(अमर उजाला,बरेली,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।