मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जुलाई 2011

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विविद्यालय से सम्बद्ध कालेजों की सूची होगी डाउनलोड

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विविद्यालय के नाम पर जगह-जगह चल रहे फर्जी संस्कृत महाविद्यालयों पर अब लगाम लगेगी। विविद्यालय प्रशासन अपने सम्बद्ध महाविद्यालयों की सूची विवि के वेबसाइट पर डाउनलोड करने की तैयारी कर रहा है। कुलसचिव डा. रजनीश शुक्ला ने बताया कि विवि की वेबसाइट को और अधिक आधुनिक बनाया जा रहा है। जिस पर विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों की सूची, महाविद्यालयों में पढ़ाये जाने वाले विषयों की जानकारी, सीट व छात्रों की संख्या के साथ ही सत्र 2010-11 के बीएड के अंकपत्रों को डाउनलोड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर मान्यता सम्बन्धित जानकारी, विवि के इतिहास के साथ ही विवि के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्पर्क सूत्र भी डाउनलोड होंगे। गौरतलब है कि सम्पूर्णानन्द संस्कृत विविद्यालय से देश भर के तीन सौ से ज्यादा संस्कृत महाविद्यालय सम्बद्ध हैं। जिसका कोई स्पष्ट आंकड़ा फिलहाल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। जिसका लाभ उठाकर कई फर्जी संस्कृत महाविद्यालय अपने को विवि से सम्बद्ध बताकर छात्रों का धोखे से प्रवेश ले रहे हैं। प्रवेश लेने के साथ ही वह छात्रों को विवि के फर्जी अंकपत्र भी उपलब्ध करा रहे हैं(राष्ट्रीय सहारा,वाराणसी,11.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।