मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2011

चंडीगढ़ और होशियारपुर में इंजीनियरिंग में सीटें खाली

चंडीगढ़ और होशियारपुर के इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए पहले राउंड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले राउंड के बाद चंडीगढ़ के चार और होशियारपुर के एक इंजीनियरिंग संस्थान में कुल 776 सीटें खाली रह गई हैं। पेक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 155 और यूआईईटी में 338 सीटें खली हैं। एआईईईईई में सफल रहे छात्र वीरवार को शाम पांच बजे तक अपनी च्वाइस को लॉक कर सकेंगे। दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट 25 जुलाई को होगी।
पेक की ओर से पहले राउंड के तहत जिन छात्रों को सीट अलॉट की गई थी उनमें से 50 फीसदी से भी कम छात्रों ने फीस जमा कराई है। इन छात्रों की ओर से फीस जमा न करने के कारण इनकी सीटों को रिक्त घोषित कर दिया गया है। इन इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए चार काउंसिलिंग होंगी। इन इंजीनियरिंग संस्थानों में खाली रह गई 776 सीटों में से 459 सामान्य वर्ग के छात्रों की हैं। पेक में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), इलेक्ट्रानिक्स जैसी स्ट्रीम में भी सीटें नहीं भर सकी हैं। इलेक्ट्रानिक्स में 31 और सीएसई में 16 सीटें खाली हैं। सिविल में 13, एरोनॉटिकल में 8, इलेक्ट्रिकल में 25 और मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 26 सीटें खाली हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूआईईटी में कुल 338 सीटें खाली हैं। बायो-टेक में 42, सीएसई में 53, इलेक्ट्रानिक्स में 62, आईटी में 63, मेकेनिकल में 41 और इलेक्ट्रिकल में 43 सीटें खाली हैं। यूआईसीईटी में बीई (केमिकल) में 35 और बीई (फूड टेक्नोलॉजी) में 17 सीटें खाली रह गई हैं। सेक्टर-26 स्थित सीसीईटी में सिविल इंजीनियरिंग में 17, सीएसई में 15, मेकेनिकल में 14 और इलेक्ट्रानिक्स में 14 सीटें खाली रह गई हैं। इसी तरह से पीयू के होशियारपुर स्थित सर्वानंद गिरि रीजनल सेंटर में 149 सीटें खाली रह गई हैं(अमर उजाला,चंडीगढ़,21.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।