मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

यूपीःराजकीय इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य के खाली पदों को भरने पर सहमति

राजकीय शिक्षक संघ की गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई, इसमें कई निर्णय लिए गये और राजकीय इंटर कालेजों में खाली प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए सहमति बनी है। प्रधानाध्यापक के पदों को भरने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक से 15 दिनों में प्रस्ताव मांगा गया है। राजकीय शिक्षक संघ के 21 सूत्री मांगपत्र पर माध्यमिक शिक्षा सचिव जितेन्द्र कुमार ने मौके पर ही यह निर्णय दिया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पारस नाथ पाण्डेय ने बताया कि बेसिक शिक्षा में सम्वर्गीय पुनर्गठन में खण्ड शिक्षा अधिकारी के राजपत्रित पदों को प्रति उप विद्यालय निरीक्षक से ही भरने के शासनादेश के बाद सेवा नियमावली प्रभावित हो रही है। इसके मद्देनजर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत एलटी व प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को उनके निर्धारित कोटे से भरने के लिए 15 दिनों में प्रस्ताव वेतन आयोग को भेजने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी राजकीय इंटर कालेजों में रिक्त प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के पदों को करने के लिए भी बैठक में सहमति बनी। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक पद विभागीय होने की वजह से रिक्त पदों को भरने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को सितम्बर से पूर्व खाली पदों की अपेक्षा दो गुनी प्रोन्नति कराने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि शिक्षकों के इस पद पर प्रोन्नति न लेने से कोई पद खाली न रहे और दूसरे चयनित शिक्षकों को इसका लाभ दिया जा सके। इसके साथ ही प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को करने के लिए डीपीसी कराने के लिए तिथि निर्धारित करने का निर्देश दियवा गया। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य पद शिक्षा अनुभाग एक से जुड़ा है और राजकीय शिक्षकों के मामले शिक्षा अनुभाग दो से देखे जाते है, ऐसे में अब राजकीय शिक्षकों को भी शिक्षा अनुभाग एक में शामिल करने पर सहमति बनी है। शासन से राजकीय शिक्षकों की अधिवषर्ता आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग को खारिज कर दिया गया है। शासन ने राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता कम्प्यूटर के पद को जल्द ही सृजित करने का निर्देश दिया। बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल वाहक जैसे कार्य में अब राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों को नहीं लगाया जाएगा। शासन ने राजकीय विद्यालयों में कला, व्यायाम, संगीत, शिल्प के शिक्षकों को प्रवक्ता घोषित करने के बारे में जल्द ही निर्णय लिए जाने का आासन दिया(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,22.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।