मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

बस्तर में स्थानीय को ही नौकरी मिलेगी

छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए भर्ती नियमों को शिथिल करने का निर्णय लिया गया है।

अब इस पर राज्यपाल से अनुमति ली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया कि बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में बाहर के कर्मचारियों को लेने पर वहां कोई टिकता नहीं था।

नौकरी ज्वाइन करने के बाद या कुछ दिनों तक काम करने के बाद कर्मचारी दूसरे क्षेत्रों में चले जाते थे। इस तरह की शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि आदिवासी क्षेत्रों में अब स्थानीय लोगों को ही मौका दिया जाए। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद अब बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में भर्ती होगी तो केवल उस जिले के बेरोजगारों को ही लिया जाएगा(दैनिक भास्कर,रायपुर,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।