मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जुलाई 2011

यूपीःशिक्षामित्रों के समान ‘आचार्य’ की नियुक्ति पर जवाब-तलब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों के समान ही ‘आचार्य जी’ को भी सहायक अध्यापक के तौर पर नियुक्ति देने की मांग पर सचिव बेसिक शिक्षा, निदेशक बेसिक शिक्षा तथा अन्य विपक्षियों से दो सप्ताह में जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता ने आदर्श वैकल्पिक शिक्षा अनुदेशक एसोसिएशन की याचिका पर दिया है। कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने 26 मई 1999 को जारी शासनादेश में प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों की भर्ती का निर्देश दिया था। उसी दिन ‘आचार्य जी’ की भर्ती का भी निर्देश दिया गया था। परन्तु उनके सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है(राष्ट्रीय सहारा,इलाहाबाद,14.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।