मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जुलाई 2011

पटनाःप्लस टू स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ

राजधानी के सरकारी प्लस टू स्कूलों में भी नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इन स्कूलों में मेधा सूची भी जारी कर दी गई है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में यहां सत्र प्रारंभ हो जायेगा। कई स्कूलों में नामांकन लिया जा रहा है तो कई स्कूलों में नामांकन अभी बाकी है। पटना कॉलेजिएट स्कूल में विज्ञान में नामांकन के लिए 81.7 प्रतिशत अंक सामान्य वर्ग में अनिवार्य है। बीसी 2 में 72.6 प्रतिशत, बीसी 1 में 74.1 प्रतिशत, एससी में 61.2 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। कॉमर्स में 70 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। बीसीटू में 56.4 प्रतिशत, एससी में 47.8 प्रतिशत अंक चाहिए। बॉयोलॉजी व आर्ट्स में नामांकन के लिए कोई मेधा सूची जारी नहीं की गई है। उसमें सीटें उपलब्ध है। पाटलिपुत्रा स्कूल में नामांकन के लिए विज्ञान में दो सौ में 140 अंक व कला में 120 अंक चाहिए। पांच से बारह जुलाई के बीच यहां नामांकन लिया जायेगा। अठारह जुलाई से प्लस टू स्कूलों में सत्र प्रारंभ हो जायेगा। उधर बीएन कॉलेजिएट स्कूल में भी प्लस टू के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया। यहां प्लस टू में नामांकन के लिए सामान्य वर्ग में 75 प्रतिशत व आरक्षण कोटा में 65 प्रतिशत अनिवार्य है। स्कूल की प्राचार्य शीला कुमारी अम्बष्ठ ने बताया कि 10 जुलाई को दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी(राष्ट्रीय सहारा,पटना,3.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।