मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जुलाई 2011

मध्यप्रदेशःइंजीनियरिंग काउंसिलिंग शुरू, एक लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे

प्रदेश के 223 इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 83 हजार सीटों पर बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की मुख्य काउंसिलिंग आज से शुरू हुआ। इसमें प्रदेश के एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए हजारों स्टूडेंट्स काउंसिलिंग सेंटर पहुंचने की उम्मीद थी। इसे ध्यान में रखते हुए डीटीई ने रविवार को कई प्रमुख हेल्प सेंटर से बात कर स्थिति का जायजा लिया था।

जिन सेंटर पर कम्प्यूटर या अन्य सुविधाओं का अभाव है, वहां रविवार रात ही इंतजाम कर लिए गए। रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही 25 जुलाई तक स्टूडेंट्स कॉलेज चयन कर लॉकिंग भी कर सकेंगे। 30 जुलाई से 4 अगस्त तक कॉलेज अलॉटमेंट लेटर और कॉलेज में उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया होगी। एसजीएसआईटीएस के हेल्प सेंटर प्रभारी जे.टी. एंड्रूज ने बताया कम्प्यूटर कम है लेकिन फिर भी कोशिश कर रहे हैं परेशानी न आए। डीटीई के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मीनारायण रेड्डी का कहना है बीई की फ्री सीट स्कीम में हिस्सा लेने वालों के कॉलेज रिपोर्टिग लेटर सोमवार शाम या मंगलवार को घोषित कर देंगे(दैनिक भास्कर,इन्दौर,18.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।