मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

ऋषिकेश का आटोनॉमस पीजी कालेजःवार्ता असफल, छात्रों का भविष्य अधर में

आटोनॉमस पीजी कालेज के नियमों के तहत कम उपस्थिति के कारण परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए अतिरिक्त परीक्षा संचालित किए जाने की छात्रसंघ की मांग को सिरे से खारिज करने पर परीक्षा से वंचित 78 छात्रों का भविष्य अधर में है। शुक्रवार को आटोनॉमस पीजी कालेज में प्राचार्य मृगेश पाण्डेय व छात्रसंघ के बीच आयोजित वार्ता में परीक्षा से वंचित 78 छात्रों के लिए दोबारा से परीक्षा लिये जाने के मसले पर लगातार हंगामा होता रहा। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अमित गांधी व महासचिव विकास शाही के नेतृत्व में छात्रों ने बीते दिनों सूचना अधिकार के तहत हासिल की जानकारियों के आधार पर कालेज प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का मुद्दा उठाया। छात्रों ने यूजीसी नियमों के विपरीत अध्यापकों के आठ किमी की तय परिधि से बाहर रहने पर भी आपत्ति जतायी। साथ ही 90 प्रतिशत से कम कक्षाएं संचालित करने की स्थिति में छात्रों की उपस्थिति को लेकर भी प्राचार्य से सवाल-जवाब किए। प्राचार्य पांडेय ने नियमों का हवाला देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया। लिहाजा कालेज प्रशासन व छात्र नेताओं के बीच चली वार्ता का आखिरी तक कोई समाधान नहीं निकल सका। छात्र नेताओं का कहना था कि कालेज प्रशासन आटोनॉमस नियमों की दोहरी परिभाषा गढ़कर परीक्षा से वंचित छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है(राष्ट्रीय सहारा,ऋषिकेश,2.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।