मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

पटनाःकॉलेज ऑफ कॉमर्स व एएन कॉलेज की पहली सूची जारी

मगध विविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इंटर व स्नातक की पहली मेधा सूची सोमवार को जारी कर दी गई। लंबे समय से मेधा सूची का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं की भीड़ कॉलेज परिसर में सूची देखने उमड़ पड़ी। एएन कॉलेज में भी स्नातक की मेधा सूची सोमवार को जारी की गई। उधर, पटना विविद्यालय के बीएन, वाणिज्य व साइंस कॉलेज में पहली मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं के नामांकन की सोमवार को अंतिम तिथि थी। इस कारण इन कॉलेजों में भी नामांकन के लिए छात्रों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। उधर, पटना विवि में पीजी में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 से बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी गई है। कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इंटर (गणित) में नामांकन के लिए सामान्य वर्ग में पांच सौ में चार सौ व जीव विज्ञान के लिए पांच सौ में 388 अंक अनिवार्य है। सीबीएसई के छात्रों का गणित के लिए 9.8 सीजीपीए व जीव विज्ञान के लिए 9 सीजीपीए अनिवार्य है। बीकॉम में नामांकन के लिए कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए पांच सौ में 285 व दूसरे कॉलेज व बोर्ड के छात्रों के लिए पांच सौ में 375 अंक अनिवार्य है। नामांकन की अंतिम तिथि 16 जुलाई है। नामांकन सुबह ग्यारह बजे से एक बजे के बीच लिया जायेगा। नामांकन के समय छात्र- छात्राओं को दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य सभी प्रमाण पत्र लाने होंगे। एएन कॉलेज में स्नातक के सभी विषयों की अलग-अलग मेधा सूची जारी की गई। यहां मंगलवार से नामांकन शुरू होगा। सोलह जुलाई को नामांकन की अंतिम तिथि है। जरूरत पड़ने पर यहां भी दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी। इंटर में नामांकन के लिए जारी मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन सोमवार से शुरू हो गया। जेडी वीमेंस कॉलेज में 19 जुलाई तक इंटर व स्नातक में नामांकन होगा। पटना विविद्यालय के वाणिज्य, बीएन व साइंस कॉलेज में पहली मेधा सूची में शामिल छात्र- छात्राओं का नामांकन सोमवार को समाप्त हो गया। पटना कॉलेज में जारी दूसरी मेधा सूची के अनुसार नामांकन जारी है। पटना विविद्यालय के मगध महिला कॉलेज में स्नातक कॉमर्स (बीकॉम) की दूसरी मेधा सूची में शामिल छात्राओं का नामांकन मंगलवार से लिया जायेगा। इसके बाद भी अगर सीटें बची रहती हैं तो 13 जुलाई को तीसरी मेधा सूची निकाली जाएगी। कॉलेजों में पहले गैरेंटेड छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा, उसके बाद ही नन गैरेंटेड छात्रों का नामांकन लिया जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।