मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2011

उत्तराखंडःपदोन्नत प्रवक्ताओं की वरीयता सूची जारी, आपत्तियां मांगीं

शिक्षा विभाग ने प्रोन्नत किये गये प्रवक्ताओं की वरीयता सूची जारी कर दी है। शिक्षा निदेशालय द्वारा तय की गयी वरीयता से यदि किसी प्रवक्ता को ऐतराज है तो वह एक माह तक अपना पक्ष रख सकता है। जिन प्रवक्ताओं की सूची जारी की गयी है सामान्य व महिला संवर्ग के हैं। विद्यालयी शिक्षा निदेशक सीएस ग्वाल ने बताया है कि वरिष्ठता सूची शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर डाल दी गयी है। मंगलवार को जारी की गयी वरिष्ठता सूची में उन प्रवक्ताओं को लिया गया है, जिन्हें 2001-02 से 2008-09 के बीच नियुक्ति मिली व प्रोन्नति मिली। जारी सूची को अनन्तिम बताते हुए शिक्षा निदेशक ने इसमें आपत्तियां आमंत्रित की हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 3787 प्रवक्ता तथा महिला संवर्ग के 416 प्रवक्ता शामिल हैं। इस सूची से किसी भी तरह की आपत्ति होने पर प्रवक्ताओं का अपना प्रत्यावेदन निदेशालय के वरिष्ठता अनुभाग को पूरी जानकारी केसाथ देना होगा। ग्वाल ने बताया है कि एक के भीतर प्रत्यावेदन आने के बाद उनका मूल्यांकन होगा और उसके बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,20.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।