मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2011

लखनऊःप्राइमरी छात्राओं को भी मिलेंगे मुफ्त बैग

लखनऊ के 1381 प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वालीं सत्तर हजार छात्राओं के लिए खुशखबरी है। अब उनको भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत जूनियर विद्यालय की छात्राओं की तरह स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे। यह योजना इसी सत्र से प्रभावी होगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही योजना नेशलन प्रोग्राम फॉर एजुकेशन टू ग‌र्ल्स एट एलीमेंट्री लेवल (एनपीईजीईएल) के तहत बालिका शिक्षा के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। एनपीईजीईएल के तहत अब तक कक्षा छह से आठ तक की बालिकाओं को मुफ्त स्कूल बैग दिए जाते थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसे प्राइमरी विद्यालयों में भी लागू करने का मन बनाया है। राज्य परियोजना कार्यालय से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एक बैग के लिए नब्बे रुपए निर्धारित किए गए हैं। लाभान्वित छात्राओं के लिए स्कूल बैग खरीदने की राशि बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जारी की जाएगी। स्कूल बैग की राशि बीएसए कार्यालय से ग्राम शिक्षा समिति और वार्ड शिक्षा समिति के खाते में भेज दी जाएगी। सभी बीएसए को 15 अगस्त तक बैग वितरित करने आदेश है(दैनिक जागरण,लखनऊ,20.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।