मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

यूपीःफर्जी स्कूलों का होगा पर्दाफाश

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फर्जी विद्यालयों पर कार्रवाई न किये जाने पर माध्यमिक शिक्षक संघ स्वयं फर्जी विद्यालयों एवं उनमें पढ़ने वाले छात्रों का विवरण एकत्र करेगा। इसके तहत किस मान्यता प्राप्त विद्यालय में छात्रों का पंजीकरण कराया गया है, इसकी सूचना एकत्र करेगा। इसके लिए संघ के जिला संगठन ने सात समितियां गठित की हैं। सूचना एकत्र करने के बाद संघ ऐसे विद्यालयों का नाम उजागर करेगा तथा उन पर कार्रवाई के लिए संघर्ष करेगा। संघ के प्रदेश मंत्री डा.आर.पी. मिश्र ने बताया कि संगठन ने गत 13 जुलाई को धरना-प्रदर्शन कर जिला विद्यालय निरीक्षक से फर्जी विद्यालयों तथ उनमें पढ़ रहे छात्रों का पंजीकरण कराने वाले विद्यालयों की जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र शेखर मालवीय एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक (आंग्ल) राजेन्द्र सिंह की दो जांच समितियां बनाकर कार्रवाई के लिए आस्त किया था। इसके बाद जांच समितियों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अभी तक किसी भी विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी है। इसके चलते संगठन ने स्वयं इन्द्र प्रकाश श्रीवास्व, के.पी. वर्मा, एस.के.एस. राठौर, अनुराग मिश्र, डा. आर.के. त्रिवेदी, अरुण अवस्थी एवं अनिल शर्मा के संयोजन में सात समितियां गठित की हैं। यह समितियां शीघ्र ही ऐसे विद्यालयों की सूचनाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक गणोश कुमार का शिक्षा माफियाओं को पूरा संरक्षण प्राप्त है। इस कारण आज तक फर्जी विद्यालयों तथा उनमें पढ़ने वाले छात्रों का पंजीकरण कराने वाले मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। यही नहीं, शासन एवं बोर्ड के नियमों को ताक पर रखकर डीलिंग के आधार पर ऐसे विद्यालयों को बिना स्थलीय जांच कराए अनियमित तरीके से कक्षा नौ व ग्यारह में पंजीकरण तथा कक्षा दस एवं बारह में परीक्षा फार्म उपलब्ध कराए जाते रहे हैं। संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ल एवं मंत्री अनिल कुमार अवस्थी ने बताया कि समितियां प्रवेश के समय छात्रों से की गयी अवैध वसूली की भी सूचनाएं एकत्र करेंगी तथा जिला संगठन द्वारा छात्रों से की गयी अवैध वसूली को वापस कराने एवं भविष्य में अवैध वसूली बन्द कराने के लिए भी संघर्ष किया जाएगा(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,22.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।