मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

उत्तराखंडः‘नैक’ मामले में विश्वविद्यालयों-कॉलेजों को राहत

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायनन परिषद (नैक) को मान्यता के मामले में विविद्यालयों और कॉलेजों को राहत मिली है। केंद्र सरकार ने गजट में संशोधन कर अब एक्रिडेशन की अवधि एक साल बढ़ा दी गई है। जहां यह पहले अप्रैल 2011 थी अब इसे बढ़ाकर अप्रैल 2012 कर दिया गया है। यानी कॉलेजों व विवि को अप्रैल 2012 तक अपना एक्रिडेशन करा लेना होगा। बता दें कि नैक देश में विविद्यालयों और कॉलेजों का एक्रिडेशन कर उनकी ग्रेडिंग कर उन्हें एक्रिडेशन प्रमाण पत्र देता है। प्रदेश में चार विविद्यालयों और उनसे जुड़े 24 कॉलेजों का नैक एक्रिडेशन खत्म हो चुका है। लापरवाही की वजह से इन विवि व कालेजों ने नवीनीकरण नहीं कराया। प्रदेश में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विविद्यालय, कुमाऊं विवि, गुरुकुल कांगड़ी विविद्यालय का एक्रिडेशन तो खत्म हो ही चुका है। बता दें गढ़वाल विवि से जुड़े चिन्मय डिग्री कॉलेज रानीपुर, हरिद्वार, डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षा विभाग, डीएवी कॉलेज देहरादून, डीबीएस कॉलेज देहरादून, डीडब्लूटी कॉलेज देहरादून, डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय पीजी कॉलेज कोटद्वार, राजकीय डिग्री कॉलेज जयहरीखाल, राजकीय पीजी कॉलेज उत्तरकाशी, कन्हैयालाल डीएवी पीजी कॉलेज का शिक्षा विभाग रुड़की, हरिद्वार,कन्हैयालाल डीएवी पीजी कॉलेज रुड़की, एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून, पं. एलएमएस पीजी कॉलेज ऋषिकेश, एसएमजेएन कॉलेज हरिद्वार, कुमाऊं विवि से जुड़े राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत, राजकीय पीजी कॉलेज शिक्षा विभाग पिथौरागढ़, राजकीय पीजी कॉलेज पिथौरागढ़, राजकीय पीजी कॉलेज बेरीनाग, राजकीय पीजी कॉलेज रुद्रपुर, एचएनबी राजकीय पीजी कॉलेज खटीमा, एमबी राजकीय पीजी कॉलेज हल्द्वानी, एमबी राजकीय पीजी कॉलेज शिक्षा विभाग हल्द्वानी, पीएनजी राजकीय पीजी कॉलेज रामनगर, राधेहरि राजकीय पीजी कॉलेज काशीपुर और एसवी राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट का नैक एक्रिडेशन समाप्त हो गया था(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,7.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।