मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालयःछह गुना तक बढ़ गई छात्रावास की फीस

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है। शास्त्री से लेकर पीएचडी तक के छात्रावास शुल्क में छह गुना तक बढ़ोतरी की गई है। वहीं छात्रावास में हीटर के प्रयोग पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। भोजन व्यवस्था के लिए मेस की सुविधा चालू की जाएगी।

छात्र कल्याण समिति ने नई फीस दर तैयार कर इसे लागू करने की संस्तुति कर दी है। जल्द ही इसका आदेश जारी कर दिया जाएगा। वहीं विद्यार्थी अब अपने कमरे में खाना नहीं बना सकेंगे। बिजली की बचत और साफ-सफाई के लिहाज से इस साल से सभी छात्रावासों में मेस का संचालन शुरू होगा।

कक्षा -पुरानी फीस- नई फीस (प्रति माह)
शास्त्री 03 रुपये 20 रुपये
आचार्य 05 रुपये 30 रुपये
बीएड/बीलिब 12 रुपये 40 रुपये
एमएड 18 रुपये 45 रुपये
पीएचडी 20 रुपये 50 रुपये(अमर उजाला,वाराणसी,8.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।