मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

उत्तराखंडःचतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती होंगे मृतकों के आश्रित

प्रदेश में सरकारी नौकरियों में चतुर्थ श्रेणी के पद को बहाल कर दिया गया है, लेकिन इसका लाभ केवल मृतक आश्रितों को ही मिल पाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विगत दिनों विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतनमान में वृद्धि करते हुए उन्हें ग्रेड पे 1800 लागू किया गया था। इसके लिए 24 मार्च 2011 को शासनादेश जारी कर स्पष्ट किया गया था कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के साथ ही वह पद समाप्त हो जाएगा और भविष्य में इस पद पर भर्ती नहीं की जाएगी। सरकार के इस निर्णय से ऐसे मृतक आश्रित जो कि चतुर्थ श्रेणी से उच्च पद के लिए योग्य नहीं है। उनके समक्ष नौकरी का संकट हो रहा था। इसको देखते हुए शासन ने अपने पूर्व निर्णय में संशोधन करते हुए मृतक आश्रितों के लिए चतुर्थ श्रेणी के पदों को सुरक्षित कर दिया है। इस संबंध में सचिव वित्त राधा रतूड़ी की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में चतुर्थ वर्गी राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद सिंह नेगी ने कहा कि यह मांग महासंघ की ओर से रखी गई थी(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।