मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जुलाई 2011

ग्रेटर नोएडाःगलगोटियाज विवि को मिली एएसआईसी यूके की मान्यता

गलगोटियाज यूनिवर्सिटी को उच्च शिक्षा के लिए ग्लोबली बैंचमाक्र्ड मानकों के सभी पहलुओं को पूरा करने के लिए वि भर में प्रसिद्ध ‘इंटरनेशनल कालेज (एएसआईसी) यूके के हेतु प्रत्यायन सेवा’ द्वारा मान्यता दी गई है। इसका मतलब है कि यूनिवर्सिटी के पास शिक्षा की गुणवत्ता, संसाधन एवं अवसंरचना, छात्रों का समर्थन और आचार नीति के लिए पूरे विभर में स्वीकार्य व मान्यता प्राप्त मापयोग्य मानदंड हैं। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के चांसलर सुनील गलगोटिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी को वि की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी बनाने को निरंतर प्रयास किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के पास अत्याधुनिक लैब, कारनीजी मेलन यूनिवर्सिटी यूएसए, एमआईटी से फैकल्टी है। गलगोटियाज का पिछले कई सालों से 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकार्ड रहा है। गलगोटियाज को सनटेक, सिंगापुर में बेस्ट इंडस्ट्री इंटरफेस के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने इसका श्रेय फैकल्टी, प्रबंधन टीम और इन सबसे बढ़कर इसकी नींव तैयार करने में छात्रों के कठोर परिश्रम को दिया। गलगोटिया ने कहा कि हम ऐसे प्रोफेशनल और इंजीनियर तैयार कर रहे हैं जो उनका नेतृत्व करेंगे, जो न केवल नये आविष्कार करते हैं बल्कि संस्थाओं की भी रचना करते हैं। हम शिक्षा के लिए विश्लेषणात्मक सोच के उच्च स्तर, सामाजिक और नेतृत्व कला का नया समूह लेकर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गलगोटियाज पिछले पांच दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में है। गलगोटियास शिक्षण संस्थान अब गुणवत्तापरक शिक्षा के पर्याय बन गये हैं। गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के पास ऐसे संस्थान हैं जो प्रबंधन, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्त विधिक अध्ययन और मॉस कम्युनिकेशन के क्षेत्र में गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराते हैं। गलगोटियाज को टाइम्स रिसर्च एजुकेशन अवार्ड, एचटी सी फोर सव्रे टीम द्वारा स्कूल फॉर टीचर्स टाइटल, लीडरशिप को बढ़ावा देने के लिए देवांग मेहता अवार्ड मिल चुके हैं(राष्ट्रीय सहारा,ग्रेटर नोएडा,13.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।