मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

लखनऊःलोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में छठा वेतनमान लागू

गोमतीनगर स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों के लिए खुशखबरी है। सोमवार को शासन ने लोहिया इंस्टीट्यूट में छठा वेतनमान लागू होने को हरी झंडी दिखा दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब संस्थान में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और संस्थान चल पड़ेगा। साथ ही प्रदेश के लोगों को पीजीआइ सरीखी सारी सुविधाएं एक और संस्थान में मिल सकेंगी। फिलहाल इस राह में डॉक्टरों की कमी एक बड़ी बाधा है। इस संस्थान की ओपीडी बीती पहली अक्टूबर को शुरू हुई थी। कुछ दिनों बाद इनडोर भी शुरू हो गया था लेकिन पीजीआइ तुल्य इस संस्थान में डॉक्टरों की संख्या नहीं बढ़ रही है। पदों का विज्ञापन निकलने पर डॉक्टरों ने यहां आवेदन नहीं किया और जिन्होंने यहां ज्वाइन भी किया था उनमें से कई चंद महीनों में संस्थान छोड़कर जा चुके हैं। इस वक्त यहां महज 17 डॉक्टर हैं। डॉक्टरों की कमी की वजह से संस्थान में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ पा रही थी। सोमवार को मंत्रिपरिषद ने लोहिया इंस्टीट्यूट को संजय गांधी के बराबर वेतनमान दिए जाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके मुताबिक पहली जनवरी 2006 से निदेशक को 80 हजार रुपये नियत (एनपीए समेत अधिकतम 85000 रुपये) मिलेंगे। वहीं प्रोफेसरों को वेतन बैंड-चार 37400-67000 रुपये व एकेडमिक ग्रेड पे 10500 रुपये मिलेगा। एडिशनल प्रोफेसर को वेतन बैंड-4 37400-67000 रुपये व एकेडमिक ग्रेड पे 9500 रुपये तथा एसोसिएट प्रोफेसर को वेतन बैंड-चार, 37400-67000 रुपये व एकेडमिक ग्रेड पे 9000 रुपये मिलेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वेतन बैंड-तीन और 15600-39100 रुपये व एकेडमिक ग्रेड पे 8000 रुपये। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तीन वर्ष की सेवा के बाद वेतन बैंड-चार और 37400-67000 रुपये व एकेडमिक ग्रेड पे 8700 रुपये मिलेंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।