मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जुलाई 2011

यूपीःनया सत्र ‘शिक्षा गुणवत्ता सुधार’ वर्ष घोषित

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहली बार वर्ष 2011-12 के नये सत्र को ‘शिक्षा गुणवत्ता सुधार’ वर्ष घोषित किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिये हैं। ‘शिक्षा गुणवत्ता सुधार’ वर्ष के तहत जुलाई-अगस्त माह में हर मण्डल में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र स्वयं उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त गोष्ठियां संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन सहित शिक्षा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं की कमियों पर चर्चा करने के लिए बैठकों का आयोजन किया जाएगा। समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि गोष्ठियों में समस्त राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहेंगे, साथ ही शिक्षाधिकारियों का उपस्थित रहना भी जरूरी है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,3.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।