मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

यूपीःपालीटेक्निक की ७२ हजार से ज्यादा सीटें भरी जाएंगी

प्रदेश की सरकारी, अनुदानित और निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक में दाखिले के लिए ११ जुलाई तक काउंसिलिंग कराई जा सकती है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पांच जुलाई कौ प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा की अध्यक्षता और प्राविधिक शिक्षा निदेशक, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव की मौजूदगी वाली बैठक में काउंसिलिंग का अंतिम शेड्यूल जारी किया जाएगा। काउंसिलिंग बौर्ड ३० जुलाई से पहले काउंसिलिंग कराकर दाखिला प्रक्रिया पूरी करना चाहता, ताकि अगस्त के पहले सप्ताह तक कक्षाएं चलाई जा सकें।

यूपी में २३७ सरकारी, अनुदानित और गैर-सरकारी पालीटेक्निक में ७२ हजार से ज्यादा सीटें भरी जानी हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद कौ पालीटेक्निक की मान्यता के करीब ४५ नए प्रस्ताव भी मिले हैं। इस पर मुहर लगी तौ कुछ सीटें बढ़ सकती हैं। राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य जीएस राय ने बताया कि इस बार प्रदेश के १३ शहरौं में काउंसिलिंग हौगी। आगरा और वाराणसी कौ पहली बार काउंसिलिंग केन्द्र बनाया गया है। राजकीय पालीटेक्निक कानपुर में भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। उन्हौंने बताया कि ९ से ११ जुलाई के बीच काउंसिलिंग शुरू हौने की संभावना है। हालांकि अंतिम फैसला शासन की हाई पावर कमेटी कौ लेना है। 

सरकारी पालीटेक्निक की सीटें २६१८०
अनुदानित पालीटेक्निक की सीटें १०८४०
निजी पालीटेक्निक की सीटें ३४०७०
अन्य विभाग द्वारा संचालित पालीटेक्निक की सीटें २४०

सरकारी पालीटेक्निक ७८ 
अनुदानित पालीटेक्निक १९
निजी पालीटेक्निक १३५
अन्य विभाग की पालीटेक्निक ५
(अमर उजाला,कानपुर,4.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।