मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

गढ़वाल विविःप्रशासन की लेटलतीफी कहीं बिगाड़ न दे सेमेस्टर सिस्टम का ढर्रा

स्नातक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने में गढ़वाल विविद्यालय की लेटलतीफी सेमेस्टर सिस्टम पर भारी पड़ सकती है। परिणाम घोषित न होने के कारण पीजी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। पहले ही साल में सेमेस्टर सिस्टम के पटरी से उतरने के आसार बनते जा रहे हैं। गढ़वाल विविद्यालय सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में इस साल से पीजी स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू करने जा रहा है। यह सब कुछ छात्रों की सुविधा व स्तरीय शिक्षा देने के लिए की रही है। विविद्यालय सत्र 2011-12 का शैक्षणिक कैलेंडर भी घोषित कर चुका है जिसके अनुसार पीजी के पाठय़क्रमों में एडमिशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई व एडमिशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद दो अगस्त से शिक्षण कार्य शुरू होना है। इसके अलावा पहले सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि एक अक्टूबर, जबकि परीक्षा दिसम्बर में कराने का प्रस्ताव किया। वैसे तो यह कैलेंडर विवि के अपने परिसरों में लागू होता है, लेकिन परीक्षा फार्म जमा करने व परीक्षा की तिथि महाविद्यालयों पर भी लागू होता है। यदि महाविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया लेट हुई तो इसका असर परीक्षा पर पड़ेगा। सब कुछ समय से हो इसके लिए सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित होना जरूरी है। गौरतलब है कि विवि से सम्बद्ध एक भी महाविद्यालय में पीजी स्तर पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। कारण अभी तक 2011 की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम ही घोषित नहीं हो सका था, जबकि जुलाई का पहला सप्ताह बीच चुका है। ऐसे में एडमिशन प्रक्रिया का लेट होना तय है। क्योंकि परिणाम घोषित होने के बाद कम-से कम चार-पांच दिन कालेजों में मार्कशीट पहुंचने में लग जाएगा। साथ ही मार्कशीट वितरण के लिए डीएवी जैसे कालेज को कम से कम 10 दिन चाहिए। इसके बाद शुरू होगा एडमिशन फार्म भरने का कार्य। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। डीएवी पीजी) कालेज में सत्र 2010-11 में एलएलबी में एडमिशन लेने वाले छात्रों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आज तक नहीं हुई है, जबकि नियमानुसार अब तक दो सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी। लॉ के छात्रों को तीन साल की डिग्री चार साल में मिलेगी। एक जुलाई को विवि में हुई बैठक में अनेक महाविद्यालयों ने 30 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने में असमर्थता भी जता दी थी। बहरहाल परीक्षा परिणाम घोषित न होने से छात्रों में भी बेचैनी बढ़ती जा रही है। परीक्षा परिणाम घोषित न होने से पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लटके ‘‘ समय से एडमिशन, समय से परीक्षा के लिए परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित करना चाहिए। इसमें विलम्ब होने का असर परीक्षाओं के भविष्य पर पड़ता है। मार्कशीट मिलने के बाद कम से 20 दिन एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए चाहिए। विवि को भी इसकी लिखित जानकारी दे दी गई है।’’
-डा. बीएल नौटियाल प्राचार्य (डीएवी पीजी कालेज)(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,7.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।