मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जुलाई 2011

यूपी बीएड परिणामःस्नातक में पचास प्रतिशत से कम वालों का रिजल्ट रूका

जिसका अंदेशा था वही हुआ, यूनिवर्सिटी ने स्नातक में पचास प्रतिशत से कम अंक वालों का बीएड इंट्रेंस जारी नहीं किया। ऐसे अभ्यर्थी दिन भर फोन लगाकर इस बाबत जानकारी लेते रहे। दूसरी ओर कुलसचिव रिजल्ट की रिपोर्ट लेकर लखनऊ रवाना हो गए। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए स्नातक में पचास प्रतिशत अंक होने की बाध्यता जारी कर दी गई थी। तमाम आवेदक ऐसे पाए गए जिनके स्नातक कक्षा में पचास प्रतिशत अंक नहीं थे, फिर भी आवेदन कर दिया। दो जून को हुई प्रवेश परीक्षा के दौरान ऐसे अभ्यर्थियों को रोकने पर हंगामा हुआ था। कुछ केंद्रों पर अर्हता न रखने वाले छात्र भी परीक्षा देने में सफल हो गए। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों का बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम रोक दिया। बुधवार को रिजल्ट देखने के बाद अर्हता न रखने वाले छात्रों में अफरातफरी का माहौल रहा। सुबह आठ बजे से ही यूनिवर्सिटी के फोन घनघनाने शुरू हो गए। कई रोल नम्बर नहीं दिखे इनके अलावा भी तमाम शिकायतें आई। फोन करने वाले कुछ छात्रों का कहना था कि वे प्रवेश परीक्षा के अर्ह थे मगर फिर भी वेबसाइट पर उनका रोल नम्बर गलत बताया जा रहा है। जबकि उन्होंने इसी रोल नम्बर से प्रवेश परीक्षा दी थी। ऐसे छात्रों से लिखित शिकायत मांगी गई है(दैनिक जागरण,बरेली,7.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।