मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जुलाई 2011

डीटीयू में बीटेक की दूसरी लिस्ट आज

बीटेक में दाखिला लेने के लिए दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) शुक्रवार को दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। डीटीयू में बीटेक की 545 सीटों पर19 जुलाई तक दाखिला लिया जाएगा। ये सभी दाखिले बीटेक के तहत संचालित 15 प्रोग्राम में होंगे।

डीटीयू में बीटेक एडमिशन कमेटी की चेयरमैन डॉ. ओपी वर्मा का कहना है कि पहली लिस्ट में दिल्ली के सामान्य वर्ग के उन छात्रों को दाखिला दिया गया था, जिनका एआईईईई रैंक 9904 तक था। वहीं, बाहर के छात्रों का दाखिला 3000 रैंक तक हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरी लिस्ट में सामान्य (दिल्ली) का कटऑफ रैंक 12904 गया है और बाहर के छात्रों का 3281 हैं। डीटीयू में 15 फीसदी दाखिला बाहर के छात्रों को दिया जाता है, जबकि 85 फीसदी सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अगर दूसरी लिस्ट में भी सीटें नहीं भरती हैं, तो 22 जुलाई को तीसरी लिस्ट जारी की जा सकती है(हिंदुस्तान,दिल्ली,15.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।