मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

पटनाःएएन कॉलेज में पहली मेधा सूची जारी

एएन कॉलेज में इंटरमीडिएट (ग्यारहवीं) में नामांकन की पहली मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। यहां गणित से इंटरमीडिएट करने के लिए सामान्य वर्ग में कम से अस्सी प्रतिशक अंक का होना अनिवार्य हैं। वहीं जीव विज्ञान से इंटर करने के लिए सत्तर प्रतिशत अंक सामान्य वर्ग के लिए जरूरी है। कला संकाय से इंटर करने के इच्छुक सभी वर्ग के छात्रों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। पटना कॉलेज में भी दूसरी मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। मगध महिला कॉलेज में भी साइंस दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गई। कला की दूसरी मेधा सूची बुधवार को जारी की जायेगी। एएन कॉलेज में मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन ग्यारह जुलाई से चौदह जुलाई के बीच सुबह ग्यारह बजे से चार बजे के बीच लिया जायेगा। ग्यारह-बारह जुलाई को सामान्य वर्ग, तेरह-चौदह जुलाई को बीसी-1, बीसी-2, एससी, एसटी व ईबीडब्ल्यू का नामांकन लिया जायेगा। नामांकन के वक्त छात्रों को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट की मूल प्रति, अंक प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो व एडमिट कार्ड की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि आदि जरूरी कागजात लाना अनिवार्य है। आरक्षण कोटा के लिए जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। छात्रों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे तय तिथि को नामांकन ले लें अन्यथा किसी भी हाल में उनका दोबारा नामांकन नहीं लिया जायेगा। जारी की गई मेधा सूची किसी भी बोर्ड से दसवीं उतीर्ण छात्रों के लिए है। मगध विविद्यालय के कॉलेजों में फॉर्म भरने का अंतिम दिन समाप्त हो गई। अंतिम फॉर्म भरने के लिए विवि के सभी कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी। जेडी वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज व कॉमर्स कॉलेज सभी जगह छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने का अंतिम मौका चूकना नहीं चाहते थे। जेडी वीमेंस कॉलेज में बुधवार को पहली मेधा सूची जारी की जाएगी। सात जुलाई से मगध विविद्यालय के अन्य कॉलेजों में स्नातक के लिए मेधा सूची जारी की जाएगी। पटना वीमेंस कॉलेज में कैजुअल वैकेंसी (बची हुई सीटों ) पर नामांकन बुधवार को लिया जायेगा। मगध महिला कॉलेज में स्नातक विज्ञान, कला व कॉमर्स संकाय में नन गारेन्टेड का नामांकन बुधवार को लिया जायेगा। मगध महिला कॉलेज में आज जारी हुई दूसरी मेधा सूची में गारेंटेड छात्रों का नामांकन आठ जुलाई को व नन गारेंटेड का नामांकन नौ जुलाई को होगा । बीएन कॉलेज व पटना साइंस कॉलेज में भी बुधवार से नामांकन लिया जायेगा।

मगध महिला कॉलेज में स्नातक साइंस (गणित) की दूसरी मेधा सूची वर्ग अंक (गारेंटेड) अंक (नन गारेंटेड) सामान्य 205 200 बीसी-2 200 195 बीसी-1 175 157 एससी 153 148 एसटी --- --- मगध महिला कॉलेज में स्नातक साइंस (जीव विज्ञान) की दूसरी मेधा सूची वर्ग अंक (गारेंटेड) अंक (नन गारेंटेड ) सामान्य 206 203 बीसी-2 196 193 बीसी-1 178 166 एससी 173 157 एसटी 165 148 पटना कॉलेज में स्नातक की दूसरी मेधा सूची वर्ग अंक सामान्य 341 बीसी-2 336-328 बीसी-1 316-309 एससी 302-290 एसटी 305-301 बीसीडब्ल्यू 321-316 एएन कॉलेज में इंटर साइंस (गणित) की मेधा सूची वर्ग प्रतिशत सामान्य 80 प्रतिशतसे अधिक बीसी-2 76 प्रतिशत से अधिक बीसी-1 75 प्रतिशतसे अधिक एससी 72प्रतिशतसे अधिक एसटी 70 ùसे अधिक ईबीडब्ल्यू 68 प्रतिशत से अधिक इंटर साइंस (गणित ) की मेधा सूची वर्ग प्रतिशत सामान्य 70 प्रतिशतसे अधिक बीसी-2 66 प्रतिशतसे अधिक बीसी-1 64 प्रतिशत से अधिक एससी 61प्रतिशत से अधिक एसटी 60 प्रतिशत से अधिक ईबीडब्ल्यू 61 प्रतिशत से अधिक इंटर कला की मेधा सूची सभी वर्ग 45 प्रतिशत से अधिक(राष्ट्रीय सहारा,पटना,6.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।