मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 जुलाई 2011

राजस्थानः पीटीईटी में सभी पास

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को पीटीईटी का परिणाम घोषित कर दिया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल करने का निर्णय लिया गया हैं। परीक्षा समन्वयक प्रो. एके मलिक ने बताया कि 5 जून को आयोजित हुई इस परीक्षा में 1,54, 257 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

परिणाम में विषयवार, कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग की मेरिट लिस्ट घोषित की गई है। कला वर्ग की मेरिट में जयपुर के रामगोपाल, वाणिज्य वर्ग में जयपुर की ही करुणा बंसल और विज्ञान वर्ग में मूंडवा (नागौर) अव्वल रहे हैं। एक-दो दिन में काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। नई प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग में एक बार ही ऑप्शन भर सकेंगे। वरीयता के आधार पर कॉलेज आबंटित होंगे। प्रक्रिया के तहत 90 हजार सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे(दैनिक भास्कर,जोधपुर,3.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।