मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जुलाई 2011

नोएडाःडिग्री कॉलेज में प्रवेश का काउंटडॉउन शुरू

सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन होगा। इसके बाद से यहां प्रवेश का मुख्य काउंट डाउन शुरू हो जाएगा। अभी तक महाविद्यालय में कुल 2070 फॉर्म जाम हो चुके हैं। 21 जुलाई को यहां पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होनी है। उल्लेखनीय है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में 17 जुलाई ऑन लाइन पंजीकरण का अंतिम दिन रहा। 19 जुलाई फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन है और अभी तक बीए, बीकॉम और बीएससी तीनों ही पाठ्यक्रमों में महाविद्यालय के पास आए फॉर्म का आंकड़ा दो हजार की संख्या को पार कर गया है। प्रोफेसर डीसी शर्मा ने बताया कि उनके पास लगभग 2070 फॉर्म आ चुके हैं और इनमें से 1920 फॉर्म ऑन लाइन सीसीएसयू भेजे जा चुके हैं। सोमवार को बीए में लगभग 55, बीकॉम में 70 और बीएससी में 320 फॉर्म जमा हुए। शनिवार तक बीए में 900, बीकॉम में 690 और बीएससी के 300 फॉर्म जमा हो चुके थे। कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में 400, बीकॉम में 180 और बीएससी में 160 सीट स्वीकृत हैं। वहीं तीन बार सीट बढ़ाने के बाद बीए में सीटों की संख्या 620, बीकॉम में 288 और बीएससी में 280 हो गई हैं। कुल 2500 फॉर्म बिके हैं। इनमें से लगभग दो हजार से अधिक फॉर्म जमा हो चुके हैं। कॉलेज में 1188 सीटों की संख्या के हिसाब से फॉर्म की बिक्री लगभग दोगुनी है। इसे में सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर मारामारी रहेगी। कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में ऑन लाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 जुलाई थी। ऑन लाइन और महाविद्यालय के पंजीकरण फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन 19 जुलाई है(दैनिक जागरण,नोएडा,19.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।