मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

आईएसए में इंदौर का पुनीत देशभर में टॉप

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित की जाने वाली इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट (आईएसए) के परिणाम गुरुवार को घोषित हुए। इसमें शहर के सीए पुनीत गुप्ता देशभर में अव्वल रहे। आईसीएआई ने डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट कोर्स में एडमिशन के लिए जून में परीक्षा आयोजित की थी। 2500 से ज्यादा सीए ने देशभर के सेंटर्स से परीक्षा दी थी।
सिर्फ टॉप थ्री रैंक ही घोषित होती है


परीक्षा का लेवल काफी टफ होता है। इसके लिए टॉप थ्री रैंक वालों की ही मेरिट रैंक घोषित की जाती है। इसमें सबसे पहला नाम पुनीत का है। दो अन्य सीए इशेता कुमार और हार्दिक वलेरा अन्य राज्यों के हैं।
पुनीत ने बताया मैन्युअल ऑडिट का तरीका खत्म होकर कम्प्यूटराइज्ड ऑडिटिंग हो रही है। इसमें कम्प्यूटर फ्रेंडली होना आवश्यक हो गया है। परीक्षा में ऑडिट के लिए कम्प्यूटर के उपयोग सहित कई प्रश्न पूछे गए थे। पापा भी सीए हैं, उनसे बहुत सहयोग मिला(दैनिक भास्कर,इन्दौर,22.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।