मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

उत्तराखंडःबीएड प्रशिक्षितों के लिए टीईटी की बाध्यता पर एतराज

बीएड प्रशिक्षित महासंघ के बैनर तले आयोजित बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने कहा कि राज्य सरकार बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी परीक्षा के लिए बाध्य कर रही है। जबकि केंद्र सरकार के राजपत्रों में इसका कोई उल्लेख नहीं है। रविवार को नगर पालिका परिसर में महासंघ के बैनर तले प्रशिक्षित युवाओं की बैठक में श्री भंडारी ने बेरोजगार युवाओं से मंगलवार को देहरादून में प्रदेश सरकार के खिलाफ आहूत महारैली में जुटने का आह्वान किया। प्रशिक्षित युवाओं को संबोधित करते हुए श्री भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार को टीईटी नियमों की सही जानकारी ही नहीं है। कहा कि भारत सरकार के राजपत्रों में स्पष्ट उल्लेख है कि टीईटी परीक्षा केवल बीएल एड व डीएल एड प्रशिक्षितों के लिए है। बीएड प्रशिक्षितों के लिए टीईटी परीक्षा का कोई प्रावधान राजपत्रों में नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दोहरे मापदंडों को अपना कर बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। प्रदेश महासचिव मनवीर सिंह रावत ने कहा कि प्रशिक्षित युवा टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए संघर्ष करते रहेंगे जिसकी शुरूआत महासंघ द्वारा विशिष्टि बीटीसी के बारह हजार पदों पर नियुक्तियों की मांग को लेकर महारैली से होगी(राष्ट्रीय सहारा,ऋषिकेश,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।