मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जुलाई 2011

पटनाःबीएन, वाणिज्य व साइंस कॉलेज में नामांकन आज

मगध विविद्यालय के कॉलेजों में मंगलवार तक फॉर्म भरे जाएंगे। इसके बाद किसी भी हालत में आवेदन नहीं लिया जायेगा। यहां सात जुलाई से मेधा सूची निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। पटना विविद्यालय के बीएन, वाणिज्य व साइंस कॉलेज द्वारा जारी पहली मेधा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं का नामांकन सोमवार से प्रारंभ होगा और ग्यारह जुलाई तक विभिन्न वगरे का नामांकन अलग-अलग तिथियों पर लिया जायेगा। इसके बाद ही दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी। मगध विवि के जेडी वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज आदि में भी फॉर्म जमा की जा रही है। जेडी वीमेंस में कट ऑफ लिस्ट पांच जुलाई को जारी किया जायेगा। छह जुलाई से यहां से नामांकन शुरू हो जायेगा। अरविन्द महिला कॉलेज में चार जुलाई से दाखिला लिया जायेगा। 20 जुलाई से कॉलेज में सत्र प्रारंभ हो जाएगा। बीडी कॉलेज में दस जुलाई तक छात्र फॉर्म भर सकेंगे। छह जुलाई से यहां से नामांकन शुरू हो जायेगा। मगध महिला कॉलेज में स्नातक विज्ञान, कला व कॉमर्स संकाय में नामांकन लिया जा रहा है। आरक्षण कोटा का नामांकन चार जुलाई को लिया जायेगा। नन गारेन्टेड का नामांकन छह जुलाई को लिया जायेगा। वाणिज्य महाविद्यालय में चार जुलाई से ग्यारह जुलाई के बीच नामांकन लिया जायेगा। बीएन कॉलेज में छह जुलाई से नौ जुलाई के बीच नामांकन लिया जायेगा, जबकि पटना साइंस कॉलेज में छह से 12 जुलाई के बीच नामांकन लिया जायेगा। पटना वीमेंस कॉलेज में कैजुअल नामांकन की मेधा सूची सोमवार को जारी की जायेगी। सभी कॉलेजों में पहले गारेंटेड छात्रों का नामांकन लिया जायेगा, उसके बाद ही नन गारेंटेड छात्रों का नामांकन लिया जायेगा। मेधा सूची में शामिल छात्रों का नामांकन तभी तक लिया जायेगा जब तक सीटें उपलब्ध होंगी। सीटें समाप्त होने के बाद नामांकन उसी समय रोक दिया जायेगा। नामांकन के वक्त छात्रों को दो पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा अंक पत्र, सीएलसी, चरित्र प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना होगा। सुबह दस बजे से एक बजे के बीच नामांकन लिया जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,4.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।