मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

पश्चिम बंगालःप्रेसीडेंसी विवि को दिशा देंगे अम‌र्त्य सेन

उच्च शिक्षा की लंबी गौरवशाली यात्रा में प्रेसीडेंसी कालेज से गत वर्ष विश्वविद्यालय में परिवर्तित हुए प्रेसीडेंसी विवि को दिशा देंगे नोबेल विद्वान व दिग्गज अर्थशास्त्री अम‌र्त्य सेन। नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री का चयन खुद सीएम ने किया है। विवि के विकास की दिशा तय करने व परामर्श देने के लिए गठित 10 सदस्यीय मेंटर ग्रुप का प्रमुख श्री सेन को बनाने की घोषणा आज राइटर्स में उन्होंने की। यह भी एक आश्चर्यजनक संयोग है कि अम‌र्त्य सेन स्वयं इस कालेज के छात्र रह चुके हैं और अब वे इसकी विकास यात्रा को दिशा देंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रेसीडेंसी से जुड़े गौरव को ध्यान में रखते हुए हावर्ड विवि के इतिहास के अध्यापक व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र सुगत बोस को भी मेंटर ग्रुप में शामिल किया है। बोस ने आज मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। सुश्री बनर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए कमेटी के सदस्यों को चुन लिया गया है। वे स्वतंत्र रुप से कार्य करेंगे और विकास के संबंध में अपना परामर्श देंगे, जिसे शिक्षा विभाग कार्यान्वित करेगा। मेंटर ग्रुप में शामिल किए गए अन्य विशिष्ट शिक्षक है, इंडियन काउंसिल फार रिसर्च आन इंटरनेशनल इकोनामिक रिलेशंस के चेयरपर्सन आईजे अहलूवालिया, अमेरिका के वाशिंगटन एडवांस्ड रिन्युएबल एनर्जी सेंटर के भौतिक विज्ञानी हिमाद्रि पकरसी, मैसाच्युसेट्स इंस्टीच्यूट फार टेक्नोलाजी के अभिजित बनर्जी, नेशनल लाइब्रेरी के निदेशक सपन चक्रवर्ती, यादवपुर विवि के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यापक सुकांत चौधरी तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के शिक्षक अशोक सेन। 10 सदस्यीय मेंटर ग्रुप के दो नामों का चयन होना अभी बाकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेंटर ग्रुप को विश्वविद्यालय के विकास के लिए योजनाएं तैयार करने की पूरी आजादी देंगे। 18 जुलाई को मेंटर ग्रुप की पहली बैठक तय की गई है(दैनिक जागरण,कोलकाता,30.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।