मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

यूपीःसंविदा पर भरे जाएंगे आश्रम पद्धति विद्यालयों के रिक्त पद

सरकार ने समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के लिए सृजित 1189 रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरे जाने का फैसला किया है। सरकार ने यह भी साफ किया है कि विगत वर्ष तैनात कर्मियों की सेवा को संतोषजनक पाए जाने पर उन्हें वर्तमान सत्र में भी रखा जाएगा। शेष रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। इस आशय के प्रस्ताव को सोमवार को मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में अनुमोदित कर दिया गया। संविदा की अवधि 11 माह अर्थात सत्र की प्रथम जुलाई से मई माह की अंतिम तिथि तक निर्धारित होगी। भर्ती के लिए अर्हता, शर्ते व प्रक्रिया 20 जुलाई 2010 में जारी शासनादेश के अनुसार होंगी। गौरतलब है प्रदेश में कक्षा एक से 12 तक के 65 आश्रम पद्धति विद्यालय चलाये जा रहे हैं। कक्षा एक से पांच तक के दो आश्रम पद्धति विद्यालय हैं। इसके अलावा सहारनपुर में दो और बिजनौर, अंबेडकर नगर, बांदा, बस्ती, हरदोई, कौशांबी, झांसी, प्रतापगढ़ व मिर्जापुर में नवनिर्मित 11 उच्चीकृत राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों का संचालन शैक्षिक सत्र 2011-12 से किया जाएगा। आश्रम पद्धति विद्यालयों का निर्माण एवं संचालन अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, स्वच्छकार वर्ग तथा जनजाति के बच्चों में साक्षरता दर वृद्धि एवं अध्ययन के लिए स्वस्थ और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है(दैनिक जागरण,लखनऊ,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।