मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2011

देहरादूनःआईसीआरआई शुरू करेगा क्लीनिकल रिसर्च में अल्पावधि के कोर्स

इंस्टीट्य़ूट ऑफ क्लीनिकल रिसर्च इंडिया (आईसीआरआई) अपने देहरादून कैंपस में मेडिकल विविद्यालय दक्षिण करोलिना (यूएसए) के सहयोग से क्लीनिकल रिसर्च में स्नातकोत्तर एवं अन्य अल्प अवधि के पाठ्यक्रम शुरू करेगा। इन कोसरे के सभी पाठय़क्रम भारत में क्लीनिकल रिसर्च के क्षेत्र में बढ़ रही श्रमशक्ति की मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। करनपुर स्थित कैंपस में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए आईसीआरआई के अध्यक्ष एसआर दुग्गल ने कहा कि संस्थान अनुभवी एवं समर्पित व्याख्याताओं की मदद से अपने छात्रों को क्लीनिकल रिसर्च के कार्यक्षेत्र में एक यथार्थवादी दृष्टिकोण देना चाहता है। मास्टर इन क्लीनिकल् रिसर्च दो साल का कोर्स है। इस कोर्स की डिग्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मेडिकल विश्वविद्यालय दक्षिण करोलिना से दी जाएगी। मास्टर इन क्लीनिकल रिसर्च के संस्थापक निदेशकडा. थामास हल्सी ने कहा कि भारत क्लीनिकल रिसर्च के क्षेत्र में एक अग्रणी देश के रूप् में तेजी से उभर रहा है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,20.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।